यह ब्लॉग खोजें

Live News

सोमवार, फ़रवरी 24, 2020

बिहार के पश्चिम चम्पारण में भारी बर्फबारी, किसान मायूस

 -- एकाएक बिहार में मौसम का मिजाज बदला और बर्फ़बारी इतनी जोर हुई पूरा इलाका काश्मीर का रूप ले लिया ,, पहले जरा इस तस्वीर को देखिये , बदले मौसम ने किस तरह नजारा बदल दिया है , सडको पर एक फिट से ऊपर बर्फ बिछ गया है , कुछ लोग सेल्फी ले रहे है तो वही किसान अपने फसल के छति होने से मायूश है ,,,,,वही आकाशीय बिजली से एक महिला घायल हो गई।

दरअसल ये तस्वीर बिहार के पूर्वी चंपारण जिले की है जहाँ    जिले मधुबन ,फेनहारा, पकड़ीदयाल,और मोतिहारी शहर के कुछ इलाकों में  अहले सुबह से जमकर बर्फ़बारी और झमाझम बारिश है और अब तेज हवा भी चल रहे है , माना जा रहा है कि किसानों के लिए या आफत की बारिश ही हुई है ,,,,, किसान अब सरकार से गुहार लगा रहे है कि इनके फसलों के छति का मुआबजा दे अन्यथा किसानों की आर्थिक हालत काफी ख़राब हो जाएगी ।

         



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top