मुजफ्फरपुर शेल्टर होम के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर को कोट ने उम्र कैद की सजा सुना दी है. कोर्ट की सजा सुनते ही ब्रजेश ठाकुर रोने लगा......ब्रजेश ने हाथ जोड़कर जज साहब से सजा कम करने की मांग की है, लेकिन कोर्ट ने एक न सुनी....ब्रजेश के अलावा किरण कुमारी ,मधु कुमारी ,रामानुज ठाकुर और मीनू देवी ,विजय तिवारी को भी उम्र कैद मिली।

बता दें कि मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले में 40 नाबालिग बच्चियों और लड़कियों से रेप और यौन शोषण होने की बात सामने आई थी. इस मामले में आरोप है कि जिस शेल्टर होम में बच्चियों के साथ रेप हुआ था, वो ब्रजेश ठाकुर का है. इस मामले में ब्रजेश ठाकुर के अलावा शेल्टर होम के कर्मचारी और बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग के अधिकारी भी आरोपी बनाए गए थे.

बता दें कि मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले में 40 नाबालिग बच्चियों और लड़कियों से रेप और यौन शोषण होने की बात सामने आई थी. इस मामले में आरोप है कि जिस शेल्टर होम में बच्चियों के साथ रेप हुआ था, वो ब्रजेश ठाकुर का है. इस मामले में ब्रजेश ठाकुर के अलावा शेल्टर होम के कर्मचारी और बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग के अधिकारी भी आरोपी बनाए गए थे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें