सीतामढ़ी बाजपट्टी के बनगांव की दहेज की आग में झुलसी रूबी एंबुलेंस में बयान देने के लिए सिविल कोर्ट में पहुंची.....कोर्ट रूम में स्ट्रेचर पर लेटे-लेटे ही उसने बयान दिया.....कोर्ट ने संज्ञान लिया तब रूबी को पीएमसीएच से सीतामढ़ी सिविल कोर्ट में उपस्थित कराया गया....जख्मी के भाई विक्रम झा ने घटना के 12 दिन बाद ट्विटर पर बहन के साथ घटी घटना को डाला है। इससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी आदि को टैग किया है.....
![रूबी के भाई ने ट्विटर पर मांगा था इंसाफ।](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/730x548/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/15/dh_1579037104.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें