पटना में लड़की के साथ हुई गैंगरेप कांड का मुख्य आरोपी विधायक अनंत सिंह का खासमखास संदीप मुखिया है....संदीप मुखिया के साथ विनायक सिंह ने मिलकर पीड़िता के साथ गैंगरेप किया...पटना में छात्रा के साथ गैंगरेप आरोपी संदीप मुखिया की छोटे सरकार के साथ तस्वीरें तेजी से वायरल होने लगी....सोमवार की रात बंदूक के बल पर संदीप मुखिया और संदीप मुखिया और विनायक सिंह ने उसके साथ बारी बारी से रेप किया. पीड़ित लड़की की माने तो उन दोनों के साथ कुछ लड़के भी थे जिनके पास पिस्टल थी. गैंगरेप की पीड़ित लड़की की माने तो संदीप मुखिया ने अश्लील वीडियो भी बनाया और वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ रेप किया...पीड़िता जब मॉल से बाहर आई तब आरोपियों ने पिस्टल सटाकर एक सफेद रंग की कार में उसे जबरदस्ती बैठा लिया, और कहा कि जल्दी गाड़ी में बैठो नहीं तो गोली मार देंगे.आरोपियों ने पीड़िता को पी एंड एम मॉल के पास फ्लैट में ले गये, जहां संदीप मुखिया और विनायक सिंह ने उसके साथ गैंगरेप किया.
Live News
मंगलवार, जनवरी 07, 2020
लड़की के साथ हुई गैंगरेप कांड का मुख्य आरोपी विधायक अनंत सिंह का खासमखास
Labels:
Bigbreaking
crime
Hindi
Hindi
Labels:
Bigbreaking,
crime,
Hindi
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें