यह ब्लॉग खोजें

Live News

सोमवार, जनवरी 06, 2020

पटनासिटी,बाईपास थाना क्षेत्र के हर्ष मोबाइल से लाखो की चोरी

स्टोरी:-लाखो की चोरी।
एंकर:-पटनासिटी,बाईपास थाना क्षेत्र के गुरुगोविंद सिंह लिंकपथ स्तिथ हर्ष मोबाइल कॉमनिकेशन में अज्ञात चोर सटर काट कर लाखो रुपये की कीमती मोबाईल के साथ नकद रुपये चोरी कर लिया।चोर की सारी हरकते सीसीटीवी कैमरा में कैद है।गौरतलब है कि प्रसाशन दावा करती है कि रात्रि में गस्ती होती है लेकिन बाईपास एनएच-30 से सटे गुरुगोविंद सिंह पथ जँहा हमेशा लोगो का जमाबड़ा रहता उसके बाबजूद भी चोर आसानी से चोरी कर लेता है।आप सीसीटीवी कैमरे में चोर की सारी हरकत कैद है आप आसानी से देख सकते है कि किस तरह से बिना कोई रोकठोक के चोर चोरी कर लेता है और प्रसाशन कही नजर नही आती है।

    







कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top