एंकर:-पटनासिटी,आलमगंज थाना क्षेत्र के गुलजारबाग गुमटी के पास विती रात अपराधियो ने दवा वेवसाय शेलेन्द्र उर्फ राजू महतो को गोली मारकर हत्या कर दिया।राजू अपना गोविंद मित्रा रोड में दवा का दुकान बंद कर घर लौट रहा था अचानक रेलबे लाईन पर करने के लिये गुमटी पार कर ही रहा था कि अपराधियों ने सीने में गोली मार दिया जँहा उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई।स्थानीय लोग राजू को लेकर नांलदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुँचा जँहा चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया।हत्या की सूचना मिलते ही परिजन और पुलिस दोनों ही नांलदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुँचा जँहा मृतक राजू के भांजा अनिल ने बताया कि मामा की हत्या जमीनी विवाद में हुआ है क्योंकि किसी से उनका जमीन का लफड़ा चल रहा था,पुलिस भी जमीनी विवाद का मामला दर्ज कर मामले की जाँच कर रही है।लेकिन लगातार सुवे में बढ़ते अपराध के कारण स्थानीय पुलिस ने चुप्पी साधली और वरीय अधिकारी का हवाला देकर अपना पल्ला झाड़ लिया।वही घटनास्थल पर पूर्व उपमहापौर रूपनारायण मेहता ने बताया कि राजू का साफ-सुथरा छवि था वो गोविंद मित्रा रोड में दवा का दुकानदार था जो घर लौट रहा था उसी में अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दिया हम पुलिस से माँग करते है कि जल्द जल्द हत्यारा को पकड़ा जाय।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें