यह ब्लॉग खोजें

Live News

रविवार, जनवरी 19, 2020

समस्तीपुर के पटोरी, हलई और दलसिंहसराय से 8 अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

समस्तीपुर के पटोरी, हलई और दलसिंहसराय से 8 अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।


बिहार के समस्तीपुर जिला के 3 थानों से 8 अपराधियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
पटोरी में शनिवार की सुबह अपराध की योजना बनाते 4 अपराधीयो को पुलिस ने किया गिरफ्तार जिसमे 1 पिस्टल,1 गोली,4 मोबाईल और 2 मोटरसाइकिल बिना नंबर की पेसन प्रो है जो वैशाली जिले के लालगंज थाना क्षेत्र से चोरी की बताई गई है।

2 अपराध नियंत्रण हेतु वाहन की चेकिंग के निर्देश sp समस्तीपुर ने हलई ओपी को दिया गया जिसमें चेकिंग के दौरान हलई ओपी द्वारा डिहिया के पास वाहन चेकइन की कार्यवाई की जा रही थी,उसी क्रम में करीब 2 बजे एक लाल रंग के अपाची मोटरसाइकिल पर 3 नवयुवक को शंका के आधार पर नियमानुसार चेक करने पर 1 गुड्डू कुमार के पास से एक देशी कट्टा मोबाइल एवं  अन्य 2 अपराधी 1,बबलू कुमार एवं 2,विकाश कुमार के पास से एक मोबाइल कुल 3 मोबाइल बरामद किया गया तथा मोटरसाइकिल का कोई वैध कागज प्रस्तुत नही किया गया जो चोरी का प्रतीत होता है।
वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाई से अपराधकर्मियों के मंसूबे को विफल किया किया गया।

3, दलसिंहसराय से 31 नंबर गुमती के पास शनिवार को वाहन चेकिंग की कार्यवाई की गई जिसमें चंदन कुमार को 1 देशी पिस्टल ,1 गोली,1 मोटरसाइकिल जप्त किया गया।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top