मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने बीते 5 दिसंबर को स्वर्ण व्यवसाई की गोली मारकर हत्या कर दी थी.एसएसपी जयंत कांत ने एएसपी अमितेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. इस मामले में टीम ने छापेमारी कर आज दो अपराधियों को धर दबोचा.दोनों अपराधी सकरा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. दोनों के पास से पुलिस ने एक देसी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किया है. एसएसपी जानकार ने बताया कि यह घटना लूट के दौरान की गयी थी.


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें