मनरेगा के बेहतर कार्य के लिए नवादा जिले को बिहार में प्रथम स्थान तथा पूरे देश के 18 जिलों में बेहतर स्थान के लिए नवादा के डीएम कौशल कुमार को 19 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित करेंगे ....नवादा जिल में मनरेगा कार्य में बिहार में प्रथम आने पर जिला प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार ने नवादा के जिलाधिकारी कौशल कुमार को बधाई दी...... मनरेगा कार्यों के तहत डीएम कौशल कुमार के नेतृत्व में उग्रवाद प्रभावित सूखाग्रस्त मेसकौर, सिरदला रजौली आदि इलाकों का चयन किया गया था। जहां भारी संख्या में कुएं की खुदाई, शोखता का निर्माण, तालाब की खुदाई के साथ ही सूखाग्रस्त गांव में टैंकर से पानी पहुंचा कर आम नागरिकों को राहत पहुंचाई गई थी ।डीएम कौशल कुमार के इस भागीरथी प्रयास की सराहना जिला सहित सुबे बिहार में हुआ था ।यही वजह है कि केंद्र सरकार ने इस बेहतर कार्य के लिए नवादा जिले को बिहार में प्रथम स्थान दिया है तथा देश के अट्ठारह बेहतर जिलों में शामिल किया है .....उनके इस बेहतर कार्यों को सूखाग्रस्त क्षेत्र के पीड़ितों के लिए वरदान बताते हुए केंद्र सरकार से डीएम कौशल कुमार की कार्यों की सराहना की थी ।यही वजह है कि आज उन्हें राष्ट्रीय मनरेगा अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा ।संभवत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन्हें दिल्ली में आयोजित समारोह में सम्मानित करेंगे......
Report By.....Raj Krishnan
Report By.....Raj Krishnan
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें