एक तरफ बिहार में नीतीश की सरकार महिला के लिए नौकरी के कई सारे दरवाज़े खोल रही है वही दूसरी तरफ बिहार के बक्सर जिले के डुमरांव स्थित बिहार सैन्य पुलिसमें तैनात परिवहन पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद महिला सिपाही से जबरन शारीरिक संबंध कायम करना चाहता है. आरोप है कि ये अधिकारी महिला सिपाही से विभागीय काम के लिये फिजिकल रिलेशन रखने की डिमांड करता है...आरोप है कि अधिकारी ने महिला सिपाही से फोन पर बात करते हुए शारीरिक संबंधन बनाने का डिमांड रख दिया.....महिला सिपाही ने अपनी पीड़ा महिला सिपाहियों से शेयर की. इसके बाद यह मामला बिहार पुलिस मेंस ऐसोशिएसन तक पहुंचा है.ऐसोसिएशन ने इसे शर्मनाक कृत्य बताते हुए अधिकारी के रवैये की कड़ी निंदा की है. एसोसिएशन ने डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय को पत्र लिखकर इस पूरे मामले में कार्रवाई की मांग की है.


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें