यह ब्लॉग खोजें

Live News

मंगलवार, अक्तूबर 29, 2019

आनंद मोहन की पारिवारिक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल

14 वर्षों से बिहार के सहरसा जेल में बन्द आनंद मोहन बिहार के तत्कालीन गोपालगंज डीएम जी.कृषनैया की हत्या मामले में आजीवन कारावास के सजायाफ्ता हैं और लंबे समय से सहरसा जेल में बन्द हैं ।हांलांकि एक मामले में कुछ दिन पहले पेशी के लिए उन्हें दिल्ली ले जाया गया था ।पेशी के बाद उनकी पहली पारिवारिक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई है ।तस्वीर में आनंद मोहन सहित उनके दो बेटों चेतन आनंद,अंशुमान मोहन और बेटी सुरभि आनंद के साथ उनकी पत्नी पूर्व सांसद लवली आनंद के चेहरे पर खुशी की झलक साफ तौर पर देखी जा सकती है ।यह खुशी संतोष, तयशुदा महोत्सव और नए जीवन के आगाज की है ।यहाँ यह भी गौरतलब और बेहद खास बात है कि पूर्व सांसद आनंद मोहन लगभग 14 वर्ष की सजा जेल के सलाखों के भीतर,अबतक गुजारकर,लगभग सजा काट ली है ।पूर्व सांसद आनंद मोहन ने आजीवन कारावास की सजा को तिहाड़ जेल,बेउर,मुजफ्फरपुर, भागलपुर,दरभंगा,पुर्णिया और सहरसा जेल में रहकर काटी है ।लंबे समय से वे सहरसा जेल में बन्द हैं ।अब उनकी रिहाई के लिए सिर्फ राज्य सरकार से हरी झंडी मिलने भर की देर है

                 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top