भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला शनिवार 19 अक्टूबर से रांची में खेला जाएगा.ऐसे में जबकि भारतीय क्रिकेट टीम ने सीरीज के शुरुआती दोनों मैच एकतरफा अंदाज में अपने नाम कर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है तो देखना दिलचस्प होगा कि तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया प्लेइंग इलेवन में क्या बदलाव करेगी. विराट कोहली की अगुआई में टीम इंडिया ने विशाखापत्तनम में खेला गया पहला टेस्ट 203 रन से जीता था, जबकि पुणे में हुए दूसरे टेस्ट में टीम को एक पारी और 137 रन से जीत मिली थी......टीम इंडिया की निगाहें अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ क्लीन स्वीप करने पर होगी. मगर रांची के झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होने वाले मुकाबले में कप्तान विराट कोहली प्लेइंग इलेवन में बदलाव भी कर सकते हैं. ......


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें