Big breaking
बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद ,सरकार और पुलिस सिर्फ शराब बंदी और हेलमेट चेकिंग में लगी है वही दूसरी तरफ अपराधियो का तांडव जारी है ताज़ा मामला पटना सिटी के मेहंदीगंज थाना के रानीपुर पैजावा में अपराधियों ने दो युवक की हत्या कर शव को जमीन में दफ़न कर दिया ....
बताया जाता है कि दोनों युवक खाजेकलां के लाला टोली के रहने वाले है ,।मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के पैजावा के पास देव पेट्रोल पम्प के पास एक खेत मे बालू के रेत में गाड़ा हुआ दो शादी शुदा व्यक्तियों की लाश बरामद हुई है।दोनों व्यक्ति 6 तारीख से ही लापता थे।परिजन भी दोनो की तलाशी में जुटे हुए थे।अभी अभी दोनो व्यक्तियों की लाश बालू में गाड़े जाने की खबर से आस पास के क्षेत्रों में सनसनी मच गयी।देखते गई देखते भाड़ी भीड़ इकट्ठा हो गयी।मौके पर कई थानों के8 पुलिस भी पहुच गयी।हालांकि ये दोनों व्यक्तियों का नाम बकील राय और विजय राय है और ये दोनों आपस मे दोस्त थे।फिलहाल पुलिस मौके पर पहुच कर मामले की जांच में जुट गई है।क्षेत्र में इस हत्या को लेकर फिलहाल तनाव बना हुआ है।लोग एक लड़के को आरोपी समझ कर उसकी पुलिस के सामने ही जमकर पिटाई भी कर दी,लेकिन किसी तरह पुलिस उसे बचा कर ले जाने में कामयाब रही
बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद ,सरकार और पुलिस सिर्फ शराब बंदी और हेलमेट चेकिंग में लगी है वही दूसरी तरफ अपराधियो का तांडव जारी है ताज़ा मामला पटना सिटी के मेहंदीगंज थाना के रानीपुर पैजावा में अपराधियों ने दो युवक की हत्या कर शव को जमीन में दफ़न कर दिया ....
बताया जाता है कि दोनों युवक खाजेकलां के लाला टोली के रहने वाले है ,।मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के पैजावा के पास देव पेट्रोल पम्प के पास एक खेत मे बालू के रेत में गाड़ा हुआ दो शादी शुदा व्यक्तियों की लाश बरामद हुई है।दोनों व्यक्ति 6 तारीख से ही लापता थे।परिजन भी दोनो की तलाशी में जुटे हुए थे।अभी अभी दोनो व्यक्तियों की लाश बालू में गाड़े जाने की खबर से आस पास के क्षेत्रों में सनसनी मच गयी।देखते गई देखते भाड़ी भीड़ इकट्ठा हो गयी।मौके पर कई थानों के8 पुलिस भी पहुच गयी।हालांकि ये दोनों व्यक्तियों का नाम बकील राय और विजय राय है और ये दोनों आपस मे दोस्त थे।फिलहाल पुलिस मौके पर पहुच कर मामले की जांच में जुट गई है।क्षेत्र में इस हत्या को लेकर फिलहाल तनाव बना हुआ है।लोग एक लड़के को आरोपी समझ कर उसकी पुलिस के सामने ही जमकर पिटाई भी कर दी,लेकिन किसी तरह पुलिस उसे बचा कर ले जाने में कामयाब रही
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें