गोपालगंज में गुटखा कंपनी में रीजनल मैनेजर के पद पर तैनात व्यापारी ने गले में फंदा डालकर खुदकुशी कर ली .......घटना बिहार के गोपालगंज के नगर थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर मोहल्ले की है.........हाल में बिहार सरकार द्वारा गुटखा और पान मसाला पर बैन लगाने के बाद से वो डिप्रेशन में थे..........बताया जा रहा है कि शिमला गुटखा कंपनी का रीजनल मैनेजर होने के साथ ही उन्होंने गुटखा के कारोबार में कुछ पूंजी भी निवेश कर रखा था. जानकारी के अनुसार वे चार पार्टनर के साथ कारोबार कर रहे थे. ...............पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. साथ ही यह पता लगाने की भी कोशिश की जा रही कि सुसाइड की वजह क्या थी. ...........
Live News
गुरुवार, सितंबर 05, 2019
गुटखा बंदी से परेशान व्यापारी ने ख़ुदकुशी की
Labels:
breakingnews
crime
gopalganj
Hindi
Hindi
Labels:
breakingnews,
crime,
gopalganj,
Hindi
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें