यह ब्लॉग खोजें

Live News

गुरुवार, सितंबर 05, 2019

गुटखा बंदी से परेशान व्यापारी ने ख़ुदकुशी की

गोपालगंज में गुटखा कंपनी में रीजनल मैनेजर के पद पर तैनात व्यापारी ने गले में फंदा डालकर खुदकुशी कर ली .......घटना बिहार के गोपालगंज के नगर थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर मोहल्‍ले की है.........हाल में बिहार सरकार द्वारा गुटखा और पान मसाला पर बैन लगाने के बाद से वो डिप्रेशन में थे..........बताया जा रहा है कि शिमला गुटखा कंपनी का रीजनल मैनेजर होने के साथ ही उन्होंने गुटखा के कारोबार में कुछ पूंजी भी निवेश कर रखा था. जानकारी के अनुसार वे चार पार्टनर के साथ कारोबार कर रहे थे. ...............पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. साथ ही यह पता लगाने की भी कोशिश की जा रही कि सुसाइड की वजह क्या थी. ...........


                                                 à¤—ुटखाबंदी से डिप्रेशन में था कारोबारी! पहले मोबाइल फॉर्मेट किया, फिर कर ली सुसाइड

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top