यह ब्लॉग खोजें

Live News

बुधवार, अगस्त 14, 2019

PM मोदी ने लाल किले से रखा 5 साल का खाका

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने पांच साल के कार्यकाल को बढ़ाने का पूरा खाका तैयार कर लिया है. इसी के तहत एक से एक कदम आगे बढ़ा रहे हैं. पीएम मोदी की बातों से स्पष्ट है कि वह एक झटके में नहीं बल्कि पूरी योजना के साथ बड़े फैसले कर रहे हैं. धारा 370, 35 ए पर लिया गया ऐतिहासिक फैसला भी उसी कार्ययोजना का एक हिस्सा है, जो पीएम मोदी ने 2019 से 2024 तक के लिए तैयार किया है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से 21 वीं सदी के भारत पर भी चर्चा की. कहा कि पहले पांच साल हमने अपने नागरिकों की रोजमर्रा की जिंदगी की आवश्यकताओं को पूरा करने पर जोर दिया. दलित, पीड़ित, शोषित हों या आदिवासी हों, सभी के लिए काम किया. हम गाड़ी को ट्रैक पर लेकर आए.
                                à¤¸à¥à¤µà¤¤à¤‚त्रता दिवस पर लाल किले से बोलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. (फोटो-एएनआई)
इसलिए 21 वीं सदी का भारत कैसा हो. यह कितनी तेज गति से चलता है. कितनी ऊंचाई से सोचता हूं. ऐसे में आने वाले पांच साल के कार्यकाल को बढ़ाने का एक खाका हम तैयार कर एक-एक कदम उठा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि आने वाले  वक्त में 100 लाख करोड़ रुपये आधारभूत संसाधनों के विकास के लिए लगाकर देश की तस्वीर बदली जाएगी.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top