कौन बनेगा करोड़पति 11वें सीजन में महाराष्ट्र की वरिष्ठ समाजसेवी सिंधुताई सपकाल को हॉट सीट पर लाया गय...........अमिताभ बच्चन ने उनका पैर छूकर शो में स्वागत किया. सिंधूताई के बारे में बताते हुए अमिताभ ने बताया कि ये सिंधूताई के जीवन पर एक फिल्म बनाई थी. इसके अलावा एक बार अवार्ड देने के समय भी अमिताभ से मुलाकात हुई थी. असल में सिंधूताई एक ऐसी शख्सियत हैं जिन्होंने 1200 बच्चों को गोद ले रखा है और उनका देखभाल करती हैं......सिंधूताई ने बताया कि जब उनकी उम्र में महज 20 साल की थी तब घर में बहुत मामूली बात पर ससुराल वालों ने उन्हें घर से निकाल दिया....पेट भरने के लिए उन्होंने ट्रेन में गाना शुरू कर दिया......दिनभर ट्रेन में गाना गाने के बाद रेलवे स्टेशन के भिखारियों के साथ खाना खाती थीं. लेकिन रात को मर्दों की बुरी नजर से बचने के लिए वो श्मशान में रहने लगीं. उन्हें लगा कि शायद यहां लोगों में रात में आने की हिम्मत नहीं होगी.....सिंधुताई ने बताया कि उन्हें साढ़े सात सौ अवार्ड मिले लेकिन इनसे उन्हें खाने को नहीं मिलता. उन्हें आज भी अपने खाने के लिए संघर्ष करना पड़ता है. आज भी वो यहां-वहां उद्घाटन और भाषण के लिए जाती हैं और वहां से पैसे इकट्ठा करती हैं. अब उन्हें महिला बाल विकास मंत्रलाय से भी बच्चे भेजे जाते हैं. वह इसमें पहले बच्चियों को लेती हैं......
Live News
शुक्रवार, अगस्त 23, 2019
कौन बनेगा करोड़पति;श्मशान में गुजारनी पड़ी थी कई रातें
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें