बीते गुरुवार को पटना पुलिस ने कोतवाली थाना क्षेत्र से सरगना ,कुख्यात पंकज शर्मा को हथियार सहित डकैती की योजना बनाते गिरफ्तार कर लिया गया हैं । इसके 9 और साथियों को भी पुलिस ने धड़ दबोचा हैं ।
एसएसपी गरिमा मलिक को सूचनाएं मिल रही थी की डेढ़ माह जेल से छूटा कुख्यात पंकज शर्मा राजधानी पटना में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में हैं और उसके गुर्गे सक्रिय हो गये हैं ।
एसएसपी गरिमा मलिक ने सीटी एसपी मध्य के नेतृत्व में टीम गठित की और टीम में कोतवाली डीएसपी डा राकेश कुमार एवं थानाध्यक्ष रामाशंकर को शामिल किया गया । पंकज शर्मा अपने गिरोह संग डकैती की योजना बनाने के लिए जुटे थे और घटना को अंजाम देने के लिए निकलने ही वाले थे की पुलिस टीम ने घेराबंदी कर कुख्यात पंकज शर्मा सहित 9 लोगों को गिरफ्तार किया । पुलिस ने तलाशी के दौरान दो देशी पिस्टल, 8 जिंदा कारतूस, मोटरसाइकिल ,कार, चाकू ,मोबाइल आदी बरामद किया हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें