यह ब्लॉग खोजें

Live News

सोमवार, जुलाई 29, 2019

साल में बस एक परीक्षा करा सकता है SSC


सरकारी नौकरियों में भर्ती के लिए कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) एक ऐसी परीक्षा की तैयारी कर रहा हैजिसे सिर्फ एक बार पास करना होगा। साल में एक बार प्रस्तावित इस परीक्षा के नतीजों के आधार पर अभ्यर्थियों के सभी विभागों में चयन पर विचार किया जा सकेगा। कार्मिक मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि एसएससी द्वारा प्रस्तावित सामान्य अर्हता परीक्षा (सीईटी) पर विचार किया जा रहा है। इसके प्रभावों को लेकर विशेषज्ञों से अध्ययन कराया जा रहा है। जल्द ही इसके क्रियान्वयन का निर्णय किया जाएगा। सीईटी के तहत 10वीं, 12वीं और स्नातक स्तरों के लिए अलग-अलग प्रश्न पत्र होंगे। इसी आधार पर उत्तीर्ण छात्रों की वरीयता सूची बनेगी। विभागों में जिस स्तर के पदों की मांग होगी उस हिसाब से छात्रों की सूची भेजी जाएगी।. -प्रस्‍ताव‍ित परीक्षा व्‍यवस्‍था अगर लागू हो जाती है तो ब्म्ज् के तहत 10वींए 12वीं और स्‍नातक स्‍तरों के ल‍िये परीक्षा तो एक साथ होगी- लेक‍िन उनके प्रश्‍न पत्र अलग.अलग होंगे-- परीक्षा के पर‍िणाम के आधार पर व‍िभ‍िन्‍न पदों के ल‍िये मेर‍िट ल‍िस्‍ट भी अलग.अलग ही तैयार होगी--- व‍िभागों में ज‍िन पदों पर जरूरत होगीए वहां योग्‍यता के अनुसार उम्‍मीदवारों की भर्ती हो जाएगी--- हालांकि फ‍िलहाल यह तय नहीं है क‍ि परीक्षा पास करने के क‍ितने द‍िनों बाद तक इसके अंक वैल‍िड माने जाएंगेण् हालांकि प‍िछली सरकार में इसे मंजूरी म‍िल गई थीए लेक‍िन इसे कब लागू क‍िया जाएगाए यह स्‍पष्‍ट नहीं हो सका है----- दरअसलए सरकार एक ऐसा तंत्र बनाना चाहती हैए ज‍िसमें ज्‍यादा से ज्‍यादा छात्र शाम‍िल हो सकें-----

                                Image result for ssc image

                                             

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top