अपराधी सरकार और पुलिस की हर कोशिश को धता बताते हुए वारदात को अंजाम देने से पीछे नहीं हट रहे हैं. राज्य में बढ़ते अपराध से परेशान आला अधिकारी ने आज पटना के कई थानेदार का ट्रांसफर कर दिया -----क्राइम कंट्रोल में फेल पटना के कई थानेदारों का एसएसपी गरिमा मलिक ने तबादला कर दिया----पटनासिटी के दीदारगंज,खाजेकला,मालसलामी,मेंहदीगंज,वायपास,गौरीचक में नए थानेदार की हुई पोस्टिंग----


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें