यह ब्लॉग खोजें

Live News

गुरुवार, जुलाई 18, 2019

मुज़फ़्फ़रपुर से सोशल मीडिया पर एक मासूम बच्चे की मौत की तस्वीर वायरल हो रही


बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर से सोशल मीडिया पर एक मासूम बच्चे की मौत की तस्वीर वायरल हो रही है-----दिल दहला देने वाली ये तस्वीर मुजफ्फरपुर के शीतलपट्टी गांव की है -----बच्चे की मां रीना देवी ने बताया कि वह बागमती नदी के तट पर कपड़ा धोने और नहाने गई थी उनके 4 बच्चे भी गए थे जो नदी के किनारे खेल रहे थे. तभी अचानक उनका 1 बच्चा पानी में फिसल गया और उसकी  मौत हो गयी--------वहीं गांववालों का कहना है कि पति पत्नी के बीच झगड़े की वजह से बच्चों की जान गई है.बहरहाल महिला, उसके पति और गांव वालों के बयान से बच्चों की मौत पर सस्पेंस गहरा गया है---- 


                        à¤¬à¤¿à¤¹à¤¾à¤°: सामने आई सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर की सच्चाई

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top