बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर से सोशल मीडिया पर एक मासूम बच्चे की मौत की तस्वीर वायरल हो रही है-----दिल दहला देने वाली ये तस्वीर मुजफ्फरपुर के शीतलपट्टी गांव की है -----बच्चे की मां रीना देवी ने बताया कि वह बागमती नदी के तट पर कपड़ा धोने और नहाने गई थी उनके 4 बच्चे भी गए थे जो नदी के किनारे खेल रहे थे. तभी अचानक उनका 1 बच्चा पानी में फिसल गया और उसकी मौत हो गयी--------वहीं गांववालों का कहना है कि पति पत्नी के बीच झगड़े की वजह से बच्चों की जान गई है.बहरहाल महिला, उसके पति और गांव वालों के बयान से बच्चों की मौत पर सस्पेंस गहरा गया है----
बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर से सोशल मीडिया पर एक मासूम बच्चे की मौत की तस्वीर वायरल हो रही है-----दिल दहला देने वाली ये तस्वीर मुजफ्फरपुर के शीतलपट्टी गांव की है -----बच्चे की मां रीना देवी ने बताया कि वह बागमती नदी के तट पर कपड़ा धोने और नहाने गई थी उनके 4 बच्चे भी गए थे जो नदी के किनारे खेल रहे थे. तभी अचानक उनका 1 बच्चा पानी में फिसल गया और उसकी मौत हो गयी--------वहीं गांववालों का कहना है कि पति पत्नी के बीच झगड़े की वजह से बच्चों की जान गई है.बहरहाल महिला, उसके पति और गांव वालों के बयान से बच्चों की मौत पर सस्पेंस गहरा गया है----
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें