पानी इक्कठा होने से मच्छरों की तादाद अचानक से बहुत बढ़ जाती है. जिस वजह से डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया जैसी कई बीमारियों का खतरा बहुत बढ़ जाता है. ये बीमारियां मच्छरों के काटने से होती हैं. अगर वक्त रहते इनका इलाज नहीं किया गया तो व्यक्ति की मौत भी हो सकती है. मच्छरों को भगाने के लिए तुलसी, लौंग, यूकेलिप्टस के तेल काफी असरदार हैं. दरअसल इन तेलों की महक इतनी तीखी है कि मच्छर आपके आस पास भी नहीं आएंगे. इन एसेंशियल ऑयल की 6- 8 बूंदें ड्रॉप अपने शरीर के खुले हिस्सों पर लगाएं . आप चाहें तो इसे अलाव में डालकर भी जला सकते हैं. उससे उठने वाली महक से भी मच्छर भाग जाएंगे. मच्छरों को भगाने के लिए 50 mL नींबू और 50 mL नीलगिरी के तेल को बराबर मात्रा में मिलायें और साथ ही जैतून, नारियल, ऐवोकेडो या रोजमेरी तेल का 90 mL तेल मिलाकर एक स्प्रे वाली शीशी में भर लें. अब इसे अपने ऊपर स्प्रे करें.मच्छरों को भगाने के लिए 30 मिली नारियल के तेल में 12 बूंदे पुदीने का मिलाकर एक स्प्रे बोतल में भर लें.पुदीने का तेल काफी कारगर हैं. इसमें नारियल का तेल मिला कर बॉडी पर स्प्रे करें.


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें