बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में चमकी बुखार से 10 दिन में 47 बच्चों की मौत हो गई है. यह मामला अब अंतरराष्ट्रीय मीडिया में भी आ गया है----------------बच्चों की मौत एक ऐसे जहरीले पदार्थ की वजह से हुई है जो लीची में पाया जाता है. रिपोर्ट के मुताबिक मरने वाले सभी बच्चों में एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम के लगभग एक समान लक्षण पाए गए हैं-------------मुजफ्फरपुर के जिन दो अस्पतालों से बच्चों की मौत की खबरें आई हैं, वो इलाके लीची के बागों के लिए काफी जाने जाते हैं. यहां बड़े पैमाने पर लीची का उत्पादन होता और इसके बाद इसे देश-विदेश में पहुंचाया जाता है. इसलिए इस विषय की जांच करना अब बहुत जरूरी हो गया है कि क्या सच में लीची में पाए जाने वाले जहरीले तत्व के कारण ही बच्चों की मौत हो रही है----------------

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें