अरसे बाद आज फिर से एक ऐसा भ्रष्ट अधिकारी मिला जिसके पकड़ाने से फिर से भ्रष्टचार की एक बड़ी खबर सामने आई और लोगों के मुंह से सहसा निकल गया कि भ्रश्टाचार कभी खत्म नही होगा ताजा मामला पटना में तैनात पथ निर्माण विभाग के इंजीनियर से जुड़ा है ------जो नोटों
की गड्डी पर सोता था....जिसके उपर होती थी नोटों की बारिष-----वो कहने को तो पथ निर्माण विभाग का सरकारी इंजीनियर था लेकिन था तो नंबर वन का घूसखोर और करप्टेड इंजीनियर-----जो पथ निर्माण को लूटने मे कोई कसर नही छोड़ी-------पटना के पटेल नगर में निगरानी की टीम ने जब इस इंजीनियर के ठिकानों पर छापा मारा तो नोटों की गड्डी देखकर मषीन मंगानी पडी------लगभग 2 करोड़ से अधिक की कैष बरामद हो चुकी है और करोड़ों रूप्ये की जमीन-----फिक्स डिपॉजिट का पता चल चुका है निगरानी टीम के अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार बिहटा में रोड बनाने के लिए टेंडर निकला थाण् अखिलेश कुमार जायसवाल की कंपनी को टेंडर देने के लिए एक्सक्यूटिव इंजीनियर ने 32 लाख रुपए की रकम बतौर रिश्वत मांगी थी---- एडवांस के रूप में ही 14 लाख रुपए की रकम रिश्वत के रूप में दी जा रही थी-- इसके बाद निगरानी विभाग ने रोड कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट के एक्सक्यूटिव इंजीनियर सुरेश प्रसाद को 14 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया---------जांच अभी भी जारी है-----------------अगर ठीक से जाँच हुई तो और भी बड़ी मछली निगरानी के हाथ आ सकती है

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें