बिहार के गया में नक्सलियों ने बीजेपी पूर्व एमएलसी अनुज कुमार सिंह के पैतृक घर को बम से विस्फोट कर दिया---------------नक्सलियों ने घटना को अंजाम देने के बाद मौके पर नक्सली पर्चा भी छोड़ा है----उनका परिवार काफी दिनों से नक्सलियों के निशाने पर रहा है----बोदीबिघा स्थित पर सैकड़ों की संख्या में नक्सली पहुंचे और घर की देखभाल करने वाले मेरे चचेरे भाई को घर से निकाल दिया. भाई को घर से निकालने के बाद नक्सलियों ने डायनामाइट लगाकर एमएलसी के घर को को उड़ा दिया ---------------


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें