कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए बिहार के बेगुसराई के पिंटू सिंह का पार्थिव शरीर आज पटना एयरपोर्ट पर लाया गया जिसे शहीद की बहन और भाभी ने रिसीव किया ----लेकिन इस दौरान सरकार की तरफ से कोई भी शहीद जवान को श्रद्धांजलि देने नहीं पंहुचा --------पटना एयरपोर्ट पर शहीद पिंटू सिंह को एसएसपी गरिमा मलिक सहित CRPF के अन्य बड़े अधिकारियों ने श्रद्धांजलि दी जिसके बाद उनका शव हेलिकॉप्टर से उनके पैतृक गांव बेगूसराय के लिए भेजा गया.-----विपक्ष के खेमे से भी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा को छोड़कर कोई अन्य दूसरा नेता वहां मौजूद नहीं रहा.----सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर पिंटू सिंह शुक्रवार की शाम आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गए थे. वो मूल रूप से बेगूसराय स्थित बखरी के बगरस ध्यान चक्की गांव के रहने वाले थे.-----
Live News
शनिवार, मार्च 02, 2019
Home
patna
संकल्प रैली के आगे फीकी पड़ गई शहीद जवान की शहादत,सरकार की तरफ से श्रद्धांजलि देने कोई नही आया
संकल्प रैली के आगे फीकी पड़ गई शहीद जवान की शहादत,सरकार की तरफ से श्रद्धांजलि देने कोई नही आया
Labels:
breakingnews
Hindi
patna
patna
Labels:
breakingnews,
Hindi,
patna
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें