यह ब्लॉग खोजें

Live News

शनिवार, मार्च 23, 2019

पटनासिटी के अगमकुआं से दो कुख्यात अपराधी गिरफ्तार


एंकर:-पटनासिटी, अगमकुआँ थाना क्षेत्र के नंदलाल छपडा के पास पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चैकिंग के दौरान दो कुख्यात अपराधी को अपराध की योजना बनाते दबोच लिया साथ ही एक कट्टा और तीन कारतूस भी बरामद कर पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है।जाँच के दौरान सिटी एसपी राजेन्द्र भील ने बताया कि पटना पुलिस के लिये सर दर्द बना छोटू उर्फ प्रिंस और संजय पांडे ये कुख्यात अपराधी है जो अपराध कर एक से दूसरे जगह पनाह लेता था पुलिस को बड़ी सफलता मिली है इन सब को रिमांड पर लेकर इनके जुर्म को खंगारने में लगेंगे।फिलहाल इनलोगो के ऊपर हत्या-लूट जैसे दर्जनों मामले का आरोप है।


              

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top