यह ब्लॉग खोजें

Live News

बुधवार, मार्च 13, 2019

कच्‍छ जिले में खुदाई के दौरान मिला 250 से ज्यादा कब्र

गुजरात के कच्‍छ जिले में खुदाई के दौरान पांच हजार साल पुराना  हड़प्पायुगीन सभ्यता का अब तक का सबसे बड़ा आयताकार कब्रिस्‍तान मिला है जिसमे 250 से ज्यादा कब्र है -----विशेषज्ञों का कहना है कि इससे इस बात की संभावना को बल मिलता है कि किसी समय में यहां मनुष्‍यों की अच्‍छी-खासी आबादी निवास करती थी---खाटिया गांव में यह खुदाई कच्‍छ यूनिवर्सिटी और केरल यूनिवर्सिटी ने मिलकर की है---यहां एक कब्र से छह फुट लंबा एक मानव कंकाल भी मिला------खुदाई में सीपी के बने कंगन, पत्‍थर की चक्कियां और पत्‍थर के ब्‍लेड भी मिले हैं.---


                      guj-1_031319030313.jpg    

guj-3_031319030234.jpg
                         

             

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top