गुजरात के कच्छ जिले में खुदाई के दौरान पांच हजार साल पुराना हड़प्पायुगीन सभ्यता का अब तक का सबसे बड़ा आयताकार कब्रिस्तान मिला है जिसमे 250 से ज्यादा कब्र है -----विशेषज्ञों का कहना है कि इससे इस बात की संभावना को बल मिलता है कि किसी समय में यहां मनुष्यों की अच्छी-खासी आबादी निवास करती थी---खाटिया गांव में यह खुदाई कच्छ यूनिवर्सिटी और केरल यूनिवर्सिटी ने मिलकर की है---यहां एक कब्र से छह फुट लंबा एक मानव कंकाल भी मिला------खुदाई में सीपी के बने कंगन, पत्थर की चक्कियां और पत्थर के ब्लेड भी मिले हैं.---
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें