यह ब्लॉग खोजें

Live News

बुधवार, फ़रवरी 13, 2019

TVS Apache RTR 160 ABS भारत में लॉन्च

TVS मोटर कंपनी ने भारत में Apache RTR 160 4V के ABS वर्जन को उतार दिया है. TVS Apache RTR 160 4V ABS फिलहाल केवल फ्यूल इंजेक्टेड वर्जन में ही दिया गया है. कंपनी ने इसकी कीमत 98,644 रुपये (एक्स-शोरूम, पुणे) रखी है. ABS वर्जन, नॉन ABS मॉडल की तुलना में 6,999 रुपये तक ज्यादा महंगी है. फिलहाल Apache 160 के कार्ब्युरेटर वर्जन में ये फीचर नहीं दिया गया है ---बाइक के 2019 वर्जन में ABS को जोड़े जाने के अलावा और कोई बदलाव नहीं किया गया है.--- इस बाइक में 159 cc सिंगल-सिलिंडर, फोर-वॉल्व, ऑइल-कूल्ड इंजन मौजूद है जो FI मॉडल में 16.6 bhp और carb वर्जन में 16.2 bhp जेनरेट करता है. टॉर्क आउटपुट दोनों में ही 14.8 Nm रहेगा. इस मोटर के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है----TVS Apache RTR 160 4V कंपनी की पहली बाइक है, जिसमें सिंगल-चैनल ABS यूनिट दिया गया है. --------

                                         TVS Apache RTR 160 4V

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top