IIM कोलकाता भारत के प्रमुख बी-स्कूलों में से एक है, प्लेंसमेंट के पहले दिन 100 प्रतिशत प्लेसमेंट से 54 वें बैच में केवल 441 छात्रों ने प्लेसमेंट में हिस्सा लिया था जिसमें छात्रों को 123 कंपनियों की ओर से 501 नौकरियों के ऑफर दिए गए थे. वहीं नौकरी ऑफर के ये आंकड़े दर्शाते है कि एक छात्र को एक से अधिक नौकरी की पेशकश की गई थी.


आईआईएम की ओर से विज्ञप्ति के अनुसार, 15 प्रतिशत छात्रों को एक से अधिकल नौकरी के ऑफर दिए गए थे. जिसमें 50 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने कंसल्टिंग (29), फाइनेंस (21 प्रतिशत) क्षेत्र के ऑफर को स्वीकार कर लिया है. वहीं ई-कॉमर्स, ऑपरेशन एंड प्रोडक्ट मैनेजमेंट के 68 ऑफर स्वीकार कर लिए गए हैं.कंपनी की औसत सीटीसी 25.36 लाख रुपये की सीटीसी ऑफर की गई. ये पिछले साल के मुकाबले 1.16 लाख रुपये ज्यादा है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें