मुज्ज़फरपुर बालिका गृह बलात्कार कांड में 34 बच्चियों के साथ हुए जघन्य अपराध में सीबीआई द्वारा बिहार के मुख्यमंत्री और
उनके नज़दीकियों को संरक्षण दिया जा रहा है ----सुप्रीम कोर्ट द्वारा रोक के बावजूद नीतीश
कुमार को बचाने के लिए CBI
जाँच अधिकारी का
तबादला कर दिया जाता है। मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर की सीडीआर डिटेल्स सार्वजनिक की
जाए क्योंकि अभी भी तोंद और मूँछ वाला मंत्री बचा हुआ है। मुख्यमंत्री के सबसे
क़रीबी नेता का पीए मधुबनी बालिका गृह चलाता था जहाँ से लड़कियाँ ग़ायब हुई और
उनकी हत्या भी हुई। मुख्यमंत्री मधुबनी बालिका गृह कांड का ज़िक्र करने में
शर्माते क्यों है?
CBI द्वारा अभी तक 3000 करोड़ सृजन घोटाले के मुख्य अभियुक्त नहीं
पकड़े गए है क्योंकि उन घोटालेबाजों की नीतीश कुमार और सुशील मोदी की रसोई तक
पहुँच है। नीतीश जी अपनी गर्दन बचाने और 40 घोटालों में हुए भ्रष्टाचार के पाप धोने के लिए ----------------------------

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें