ब्राजील की एक महिला सांसद को रेप करने की धमकी दिये जाने का मामला सामने आया है. दरअसल, महिला सांसद ऐना की संसद में लो कट ड्रेस पहन कर आयीं थीं जिसके बाद लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया. 43 वर्षीय ऐना ने इसी साल जनवरी में चुनाव जीत कर संसद पहुंची. संसद में जो ड्रेस पहन कर ऐना पहुंची थीं उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सारा बवाल मचा. ऐना की तस्वीर पर जिस दिन विवाद उठा, वह उनका संसद में पहला दिन था. उसी दिन ऐना ने शपथ ली थी.


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें