यह ब्लॉग खोजें

Live News

शुक्रवार, फ़रवरी 01, 2019

आईटीआई परीक्षा मे जमकर चली चोरी, 4 छात्र सस्पेंड


एंकर:-पटना सिटी,श्रम संसाधन विभाग द्वारा पूरे भारत मे आईटीआई समेस्टर थ्री का परीक्षा हो रहा है।पटना में भी लगभग 50 परीक्षा केंद्र बनाये गये।सरकार कदाचार मुक्त परीक्षा का दावा भी करती है जिसको लेकर सभी परीक्षा सेंटर पर दंडाधिकारी के साथ सुरक्षा बल की तैनाती करती है ताकि परीक्षा कदाचार मुक्त हो और छात्र के मेहनत सफल हो।लेकिन पटनासिटी के बाईपास थाना क्षेत्र के पैजावा स्तिथ सरकार द्वारा यूनिवर्षल आईटीआई सेंटर जो श्रम संशाधन द्वारा संचालित है यहाँ भी आईटीआई का परीक्षा केंद्र है लेकिन इस परीक्षा केंद्र पर न तो आपको दंडाधिकारी है और नही सुरक्षाकर्मी।मशलन आज परीक्षा में कदाचार करते चार छात्र रंगे हाथ चिट के साथ शिक्षक द्वारा पकड़े गये और चारो छात्रों को कॉलेज प्रभारी शिव शंकर द्वारा चारो छात्रों को प्रश्नपत्र लेकर स्पेलड कर दिया गया लेकिन सुरक्षाबल नही रहने के कारण चारो छात्र शिक्षक को चकमा देकर भाग गये।आईटीआई के सी.एस.शिव शंकर कनोजिया ने बताया की पूरे भारत मे आईटीआई की परीक्षा ली जा रही है लेकिन मेरे परीक्षा केंद्र पर कोई भी सुरक्षाकर्मी और दंडाधिकारी नही है जबकि विभाग से स्थानीय थाना को लेटर दिया गया साथ ही हमलोगों ने भी लेटर दिया लेकिन कोई नही पहुँचा जिसके कारण छात्र भाग गये।मै विभाग को इसकी शिकायत करूँगा।

               


        

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top