यह ब्लॉग खोजें

Live News

सोमवार, फ़रवरी 25, 2019

भारतीय वायुसेना ने जैश के 300 आतंकियों को मार गिराया

पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्‍तान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. भारतीय वायुसेना ने जैश के कई ठिकाने को तबाह कर दिया है. सूत्रों की मानें वायुसेना ने करीब 12 मिराज 2000 विमानों का इस्तेमाल करते हुए PoK में मौजूद आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया है. भारतीय वायुसेना ने करीब 1000 किलोग्राम बम का इस्तेमाल किया है. इसका इस्तेमाल आतंकी ठिकानों को तबाह करने के लिए किया गया है
भारतीय वायुसेना से जुड़े सूत्रों ने बताया कि वायुसेना के विमानों ने बीती रात नियंत्रण रेखा के पार आतंकी कैंप्स पर करीब 1000 किलोग्राम के बम बरसाए. उन्होंने साथ ही बताया कि इस हमले में करीब 200-300 आतंकियों की मौत हो गई है. सूत्रों ने बताया कि 26 फरवरी की रात करीब 3:30 बजे वायुसेना के 12 मिराज-2000 लड़ाकू विमानों ने आतंकियों के बेस कैंप पर हमला किया और उसे पूरी तरह तबाह कर दियाब......ताया जा रहा है कि पाकिस्तान के बालाकोट में भारतीय वायुसेना की ओर से ये एक्शन किया गया. बालाकोट पाकिस्तान के एबटाबाद के पास स्थिति है. एलओसी से बालाकोट की दूरी 88 किलोमीटर है. एबटाबाद वही इलाका है जहां ओसामा बिन लादेन छिपा था. 

         

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top