यह ब्लॉग खोजें

Live News

बुधवार, दिसंबर 19, 2018

महेंद्र सिंह धोनी अपनी पत्नी साक्षी के सैंडल के फीतों को बांधते हुए दिख रहे

महेंद्र सिंह धोनी फिलहाल इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं.--- माही अपने परिवार के साथ फुर्सत के हसीन पल बिता रहे हैं---- धोनी की ऐसी ही एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें वे अपनी पत्नी साक्षी के सैंडल के फीतों को बांधते हुए दिख रहे हैं. धोनी की इस तस्वीर को खुद उनकी पत्नी साक्षी ने ही सोशल मीडिया पर शेयर किया है.साक्षी ने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटो पोस्ट करते हुए लिखा- 'आपने जूतों के लिए पैसे दिए हैं तो इसे पहना भी दो आप.' दरअसल तस्वीर दिखाई दे रही लड़की साक्षी ही हैं, किसी इवेंट में जाते वक्त उनकी सैंडल खुल गईं, तो बिना झिझक धोनी झुके और सैंडल पहनाने लगे.-------------

..जब पत्नी साक्षी के सैंडल के फीते बांधने लगे धोनी..PHOTOS वायरल      ..जब पत्नी साक्षी के सैंडल के फीते बांधने लगे धोनी..PHOTOS वायरल                      

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top