यह ब्लॉग खोजें

Live News

शनिवार, दिसंबर 29, 2018

आदर्श के परिजनों ने स्कार्पियो की बरामदगी को लेकर पीपा पुल घंटो जाम किया


एंकर:-पटनासिटी-कहाँ है आदर्श,गंगा के किस उफान में समा गया जिसे पुलिस अभी तक ढूंढ नही पाई,आखिर कब मिलेगा आदर्श सहित कई माँगो को लेकर आदर्श के परिजनों ने आलमगंज थाना क्षेत्र के गाय घाट स्तिथ पीपा पुल को घण्टो जाम कर सरकार और पुलिस प्रसाशन के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया साथ ही आदर्श को जल्द से जल्द बरामद करने की माँग किया।आदर्श के पिता और भाई ने बताया कि 31 जुलाई के सुबह आदर्श स्कार्पियो लेकर गाँधी सेतु से गिरा था लेकिन आजतक पुलिस ने बरामद नही किया अगर पुलिस या उससे जुड़े लोग अगर मुस्तेदी से कार्य करते तो शायद आज आदर्श बरामद हो जाता है उन्होंने सरकार और प्रसाशन के तंत्र पर बड़ा सवाल उठा दिया और सरकार को चेतावनी भरी चैलेंज देते हुए कहा कि जल्द से जल्द आदर्श को बरामद करे पीपा पुल जाम होने से दोनों तरफ जबरदस्त जाम लग गया है जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है और जाम में फंसे यात्री हंगामा कर रहे है।


           
                

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top