BJP ने बिहार की सियासी जंग फतह करने और महागठबंधन को मात देने के लिए जेडीयू और रामविलास पासवान की पार्टी एलजेपी के साथ गठबंधन किया है. काफी मशक्कत के बाद तीन दलों के बीच सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय हो गया है------------एनडीए में सहयोगी दलों के बीच बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय हुआ है. इसके तहत बीजेपी 17, जेडीयू 17 और एलजेपी 6 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. हालांकि, किस पार्टी को कौन सी सीट दी जाएगी, इस पर कोई फैसला नहीं हुआ है. इसके अलावा रामविलास पासवान बीजेपी के कोटे से राज्यसभा जाएंगे.--2019 के लोकसभा चुनाव में एनडीए के बीच बने सीट शेयरिंग फॉर्मूले के तहते बीजेपी ने अपनी जीती हुई 22 सीटों में से भी पांच कम पर यानी 17 पर चुनाव लड़ेगी. ऐसे में जरूरी नहीं है कि वह 17 की 17 सीटें दोबारा से जीतकर आ सके. इस तरह से बीजेपी चुनाव से पहले ही पांच सीटों का नुकसान उसे उठाना पड़ा रहा है.

वहीं, नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. जबकि पिछले चुनाव में उसे 2 सीटें मिली थी. ------जेडीयू एक बार बीजेपी के साथ मिलकर चुनावी रण में उतरी है. ऐसे में उसे 2014 की तुलना में सियासी फायदा मिलना तय है.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें