पांच राज्यों ध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम विधानसभा नतीजे कांग्रेस पार्टी के लिए ‘अच्छे दिन’ लेकर आये हैं.--------इसमें राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी को टक्कर दे दी है. कांग्रेस कार्यालयों में जश्न का माहौल है और पहली बार जीत का श्रेय राहुल गांधी और उनकी कड़ी मेहनत को दिया जा रहा है.---पार्टी के नेता अपने अध्यक्ष राहुल गांधी को जीत का श्रेय देते हुए कह रहे हैं कि उन्होंने चुनाव वाले पांचों प्रदेशों में कुछ हफ्तों के भीतर 82 सभाएं और सात रोड शो किए थे.--------कांग्रेस के संगठन महासचिव अशोक गहलोत का कहना है कि इन चुनावों में खासकर राजस्थान में पार्टी के अच्छे प्रदर्शन का श्रेय राहुल गांधी के नेतृत्व को जाता है.राजस्थान में कांग्रेस पांच साल बाद सत्ता में वापसी करती दिख रही है. दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ में कांग्रेस 15 वर्षों के बाद भारी बहुमत से सत्ता में वापसी कर रही है. ----


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें