यह ब्लॉग खोजें

Live News

सोमवार, दिसंबर 24, 2018

बाजार में उथल-पुथल,271 अंक टूटा सेंसेक्‍स

सुस्‍त शुरुआत की वजह से भारतीय शेयर बाजार में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स की शुरुआत रिकवरी के साथ हुई लेकिन थोड़ी ही देर में इसमें 77 अंकों तक की गिरावट देखी गई और यह  35683 अंकों तक पहुंच गया. अंत में सेंसेक्‍स 271 अंक टूट कर 35,637.16 के स्‍तर पर बंद हो गया --- शुरुआती कारोबार में जिन शेयरों में तेजी दर्ज की गई वो सनफार्मा, इन्‍फोसिस, टीसीएस, एसबीआईएन, टाटा मोटर्स, आईटीसी, एक्‍सिस बैंक, यस बैंक, कोटक बैंक और आईसीआईसीआई बैंक हैं. जबकि मारुति, एलएंडटी, ओएनजीसी, रिलायंस , पावर ग्रिड, एनटीपीसी, टाटा स्‍टील और एचयूएल हैं.  बता दें कि डॉलर के मुकाबले रुपये में सोमवार को सुस्ती देखने को मिली. रुपया 3 पैसे की कमजोरी के साथ 70.18 के स्तर पर खुला.-----------


                                        à¤²à¥à¤¢à¤¼à¤•à¤•à¤° संभला सेंसेक्‍स        

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top