एंकर ---पटनासिटी के मालसलामी थाना इलाके में 3 अक्टूवर की रात को व्यापारी राजा बाबू को मोबाइल पर अपराधियों ने (₹3000000) तीस लाख रुपए की रंगदारी की मांग कर घर के पास दो बम विस्फोट किए थे इसी मामले में आज पटना के SSP ने बताया कि व्यापारी के घर के पास विस्फोट करने के आरोप में पुलिस ने एक मकान में छापेमारी कर 6 अपराधी को गिरफ्तार किया है अपराधियों के पास से पुलिस ने पूछताछ की इसके बाद अपराधियों के पास से पांच जिंदा बम , एक पिस्टल और 6 कारतूत बरामद किया है पुलिस अधिकारी ने बम डिफ्यूज करने के लिए विशेष टीम को बुलाई उसके बाद सभी जिंदा बम को बाल्टी से भरे पानी में डाला गया है जो तस्वीर में साफ दिखाई दे रहा है अपराधियों ने भी अपना गुनाह कबूल लिया है,सोनू और सिकंदर दोनों शातिर अपराधी है पहले भी जेल जा चुके थे ,जेल से बाहर आने के बाद घटना को अंजाम दे रहे थे /
ब्यूरों रिपोर्ट,-----राज कृष्णन
ब्यूरों रिपोर्ट,-----राज कृष्णन
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें