भाजपा विधायक राम कदम अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे के निधन की गलत खबर को ट्वीट करके एक बार फिर से विवादों में आ गए.---सोनाली बेंद्र अभी अमेरिका में कैंसर का उपचार करा रही हैं---लेकिन भाजपा विधायक राम कदम ने मराठी में ट्वीट किया कि ‘बॉलीवुड और मराठी दिवा' सोनाली बेंद्रे का अमेरिका में निधन हो गया. विधायक ने अभिनेत्री को श्रद्धांजलि भी दे दी.---

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें