यह ब्लॉग खोजें

Live News

शनिवार, अगस्त 04, 2018

पटना सिटी में कपड़ा दूकानदार को अपराधी ने मारी गोली

राजधानी पटना के फतुहा थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड में आज देर शाम हथियारबंद अपराधियों ने कपड़े के दुकान के कर्मचारी को गोली मार दी। गंभीर हालत में घायल युवक को इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान फतुहा के रायपुरा निवासी रोशन कुमार के रूप में की गई है। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दिए जाने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। बताया जाता है कि  रोशन कुमार फतुहा के स्टेशन रोड स्थित एक कपड़े की दुकान में काम करता था। अपराधी खरीदार बनकर दुकान में आए थे, इसी दौरान खरीदारी को लेकर पैसे का विवाद होने पर रोशन और उनके बीच नोकझोंक हो गई। इसी दौरान अपराधियों ने रोशन पर गोली चला दी जिससे गोली लगने से रोशन की मौत हो गई।

                    Bb

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top