पटना सिटी के खाजेकला थाना क्षेत्र के टेड़ी घाट में मकान कब्जे को लेकर
अपराधियों द्वारा कल की गई गोलीबारी मामले में पुलिस द्वारा अब तक अपराधियों के
खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं किए जाने से नाराज मोहल्ले को लोगों ने सड़क पर उतरकर
जमकर हंगामा मचाया--------- इस
दौरान सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोगों ने सड़क पर आगजनी कर मुख्य सड़क अशोक
राजपथ को घंटों जाम कर दिया , जिससे
यातायात व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई---------बाद में विभिन्न थानों की पुलिस ने
मौके पर पहुंचकर हंगामा कर रहे लोगों को खदेड़ दिया----------स्थानीय लोगों का
कहना था कि अपराधियों द्वारा दिनदहाड़े गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया, जिसमें
एक युवक भी गोली लगने से घायल हो गया--------बावजूद इसके पुलिस द्वारा अपराधियों
के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई-------
Live News
मंगलवार, जुलाई 17, 2018
पटना सिटी के खाजेकला गोलीबारी मामले में लोगों ने सड़क पर आगजनी की
Labels:
breakingnews
crime
Hindi
patnacity
patnacity
Labels:
breakingnews,
crime,
Hindi,
patnacity
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें