मुजफ्फरपुर के साहू रोड स्थित बालिका गृहकांड में सभी 41 लड़कियों के साथ हुए गैंगरेप की घटना ने पूरे देश को शर्मशार कर दिया लेकिन सबसे बड़ी बात कि अभी तक सभी आरोपी की गिरफ़्तारी नही इससे भी बड़ी बात है इस घिनौना काम में बड़े बड़े लोग शामिल है लेकिन छोटे मोटे लोगो की गिरफ़्तारी हो चुकी है---आपको बता दे कि ;ये सभी 41 वो लडकी है जिनका इस दुनिया में कोई नही है ; ये अनाथ है---लेकिन जिस तरह की घटना हुई है इनके साथ ,ऐसे में इनका हमदर्द ज्योति कुमारी मिली जो इनकी मजबूरी और अपने कर्तव्य का पालन करने से पीछे नही हटी--- इस केस की आईओ है ज्योति कुमारी-----वही इस केस की हीरो है ऐसा पूरा मुजफ्फरपुर के लोग कह रहे है -----पूरे केस में ज्योति परछाई की तरह बच्चिये के साथ कड़ी रही-- बच्चियों की मेडिकल जांच और कोर्ट में उनके दिए बयान से केस में अहम मोड़ आया----
:ः छोटी छोटी बच्चियों का मेडिकल करवाने जाते थे तो अंदर से बहुत बुरा लगता था. हम सब जानते हैं ऐसे मामलों में मेडिकल कैसे होता है. ऐसे में बच्चियों को उसके लिए मनाना बहुत मुश्किल होता था.ःः हमने 11 साल की नौकरी में नहीं सोचा था कि ऐसा कोई केस सामने आएगा जो हमें भी हिला देगा. हम तो सोचते थे. लेकिन इस केस में तो छोटी छोटी बच्चियां हैं. उनके साथ हमें अलग ही तरह से पेश आना होता था. कोर्ट में जो बयान दर्ज किए गए हैं, वो सच सच बताने के लिए बच्चियों को राज़ी करना आसान नहीं था.
ज्योति कुमारी--SHO--मुजफ्फरपुर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें