देर रात पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र की गोरिया टोली
के पास एक होटल में राजद के महासचिव राजू यादव अपने पांच साथियों के साथ सामूहिक
शराब पार्टी मना रहे थे. इसी दौरान किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी. सूचना
मिलने पर पटना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गोरिया टोली स्थित होटल में धावा
बोल दिया. यहां पहुंचने पर पुलिस ने राजद के महासचिव राजू यादव और उनके पांच
साथियों की ब्रेथ एनालाइजर से जांच की. शराब पीने की पुष्टि होने पर सभी छह लोगों
को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिस ने होटल के कमरे से शराब की बोतलें
भी बरामद की हैं. पुलिस ने बताया कि सभी लोगों को बिहार एक्साइज एक्ट के तहत
गिरफ्तार किया गया है.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें