काउंसिल ने इस बार रिजल्ट प्रकाशन में काफी धांधली की है और कई ऐसे मेधावी छात्र है जिसे बोर्ड में फेल कर दिया है... किसी को सिलेबस से ज्यादा अंक मिले तो किसी को परीक्षा देने के बाद भी absent दिखा फेल कर दिया गया है ...छात्र इतने उग्र थे कि उन्होंने इंटरकौन्सिल का गेट तक तोड़ डाला.......छात्र और छात्रों का गुट फिर सीएम हाउस की तरफ प्रदर्शन करने जा रहा था. इसी दौरान पटना हाईकोर्ट के पास फिर पुलिस ने बलपूर्वक करते हुए लाठीचार्ज किया........

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें