पटनासिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र के बाजार समिति स्थित विद्युत कार्यालय पर उपभोक्ताओं ने आज जमकर हंगामा मचाया। पिछले एक महीने से विद्युत संकट झेल रहे फतेहपुर मोहल्ले के सैकड़ों लोगों ने विद्युत कार्यालय पहुंच कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया और विद्युत अभियंताओं के खिलाफ नारेबाजी की। इस मौके पर आक्रोशितों ने सहायक विद्युत अभियंता का घेराव कर अपना आक्रोश प्रकट किया। बाद में हंगामे की सूचना मिलते ही हरकत में आयी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को शांत कराया। आक्रोशितों का कहना था कि मोहल्ले के लोग पिछले एक महीने से भीषण विद्युत संकट झेल रहे हैं बावजूद इसके अब तक ट्रांसफार्मर को नहीं बदला गया है। नया ट्रांसफार्मर लगाए जाने को लेकर विद्युत विभाग के अभियंता टालमटोल कर रहे हैं। वही पूरे मामले पर पूछे जाने पर सहायक विद्युत अभियंता ने विभाग के वरीय अधिकारियों को सूचना दिए जाने की बात दोहराते हुए जल्द ही नया ट्रांसफार्मर लगाए जाने की बात दोहराई है।।
Live News
शुक्रवार, जून 29, 2018
पटनासिटी के मालसलामी में बिजली उपभोक्ता का हंगामा
Labels:
breakingnews
Hindi
patna city
patna city
Labels:
breakingnews,
Hindi,
patna city
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें