साथ जीने और साथ मरने की कसम लेकर प्रेमी और प्रेमिका घर से निकल रेलवे ट्रैक पर आते है और ट्रेन के आने का इंतजार करते है,ट्रेन के नजदीक आते ही दोनों ट्रैक पर सो जाते है लेकिन प्रेमी को क्या पता कि उसकी प्रेमिका बीच रास्ते में ही उसका साथ छोड़ देगी,जी हां कुछ ऐसा ही वाकया हुआ समस्तीपुर के दलसिंहसराय स्टेशन पर......ट्रेन की चपेट में आकर प्रेमी ने अपना जान गंवा बैठा और प्रेमिका अपना हाथ छुड़ा कर भाग निकली.....टै्क पर आरपीएफ के पहुंचने से पहले ही लड़का के शव के टुकड़े को उसके घरवाले उठाकर चलते बने और घटनास्थल पर पुलिस के हाथ लगी तो सिर्फ ख़ून के धब्बे...बताया जाता है कि मृतक प्रेमी का नाम अमर कुमार है जो दलसिंहसराय के केवटा गांव का रहने वाला है जबकि भागी प्रेमिका दलसिंहसराय के भगवानपुर के चकसेखु कुरनी की रहने वाली है...पुलिस पूरे मामले की छानबीन में लगी है.


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें