पटना सिटी:-आलमगंज थाना क्षेत्र के नालन्दा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में विती रात जूनियर डॉक्टरों से मरीज के परिजनों ने किया बदसुलूकी,जूनियर डॉक्टरों में आक्रोश जूनियर डॉक्टरों ने किया इलाज करने से किया इनकार,आरोपियों को ग्रिफ्तारी की कर रहे मांग।गौरतलब है कि विती रात तुलसी मंडी इलाके में डायरिया से पीड़ित मरीज का ईलाज कराने नालन्दा मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुँचे, इलाज में कर रहे कोताही से परिजन भड़के उसी दौरान जूनियर डॉक्टरों और परिजन में हुई कहासुनी।जहाँ मरीजो ने लगाया डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप बही डॉक्टरों ने परिजनों पर लगाया बदसुलूकी का आरोप।घटनास्थल पर पहुँची मामले की जाँच में जुटी।
बाईट(जूनियर डॉक्टर)
बाईट(जूनियर डॉक्टर)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें