यह ब्लॉग खोजें

Live News

मंगलवार, अप्रैल 03, 2018

आईपीएल उद्‌घाटन समारोह...ऋतिक, प्रभुदेवा और परिणीति का दिखेगा जलवा

लेडी गागा, कैटी पैरी और ब्रायन एडम्स जैसे पाप स्टार को आईपीएल उदघाटन समारोह में बुलाने की योजना खटाई में पड़ने के बाद अब बालीवुड स्टार ऋतिक रोशन, प्रभुदेवा और परिणीति चोपड़ा सात अप्रैल को होने वाले इस कार्यक्रम में अपनी चमक बिखेरेंगे.......COA के निर्देश के बाद उदघाटन समारोह सात अप्रैल को मुंबई में मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच होने वाले मैच से पूर्व होगा जिसमें बॉलीवुड के कुछ सितारे आकर्षण का केंद्र होंगे. .....आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने कहा, ‘बजट कम होने के कारण हमने विदेशी कलाकारों को नहीं बुलाने का फैसला किया है लेकिन बालीवुड के सितारे उदघाटन समारोह में मौजूद रहेंगे.' उन्होंने कहा, ‘‘पहले रणवीर सिंह को आना था लेकिन उनका कंधा चोटिल हो गया है और अब उनकी जगह ऋतिक रोशन और प्रभुदेवा आ रहे हैं. '' ऋतिक रोशन और प्रभुदेवा के अलावा जैकलिन फर्नाडिस, परिणीति चोपड़ा और वरूण धवन जैसे कलाकार भी उदघाटन समारोह में कार्यक्रम पेश करेंगे जो लगभग डेढ़ घंटे का होगा .....गौतम गंभीर (दिल्ली डेयरडेविल्स), रविचंद्रन अश्विन (किंग्स इलेवन पंजाब), अंजिक्य रहाणे (राजस्थान रायल्स), दिनेश कार्तिक (कोलकाता नाइटराइडर्स), विराट कोहली (रायल चैलेंजर्स बेंगलूर) और केन विलियमसन (सनराइजर्स हैदराबाद) लाजिस्टिक संबंधी कारणों से एक दिन पहले छह अप्रैल को विशेष शूटिंग में भाग लेकर वापस अपनी टीमों से जुड़ जायेंगे.


                                     à¤†à¤ˆà¤ªà¥€à¤à¤² उद्‌घाटन समारोह की चमक हुई फीकी, अब ऋतिक, प्रभुदेवा और परिणीति का दिखेगा जलवा                     

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top