यह ब्लॉग खोजें

Live News

गुरुवार, अप्रैल 05, 2018

काला हिरण शिकार मामला: सलमान खान को 5 साल की सजा

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को दो काले हिरणों की हत्या के मामले में आज 5 साल कारावास की सजा और10,000 रुपये जुर्माने की सजा सुनायी है. सुनाई जबकि अन्य आरोपी कलाकारों सैफ अली खान, सोनाली बेन्द्रे, तब्बू और नीलम को बरी कर दिया. ......सलमान खान को जोधपुर केन्द्रीय कारागार भेजने की तैयारी की जा रही है. ......अदालत ने सलमान खान को अक्तबूर, 1998 में‘ हम साथ साथ हैं' फिल्म की शूटिंग के दौरान कांकाणी गांव में काले हिरणों का शिकार करने का दोषी पाया. सलमान खान को अदालत ने वन्यजीव( संरक्षण) कानून के प्रावधान9/51 के तहत दोषी करार दिया....... सलमान के साथ उनकी दोनों बहनें अलवीरा और अर्पिता भी पहुंची थी. फैसला सुनाये जाने के वक्त अन्य आरोपी सिने कलाकार भी अदालत कक्ष में मौजूद थे. .....19 साल पहले सितंबर 1998 में सलमान खान जोधपुर में सूरज बड़जात्या की फिल्म 'हम साथ साथ हैं' की शूटिंग कर रहे थे. इसी दौरान वो फिल्म में अपने सह-कलाकार सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, तब्बू और नीलम के साथ शिकार के लिए गए. आरोप है कि उन्होंने वहां संरक्षित काले हिरण का शिकार किया. शिकार की तारीख 27 सितंबर, 28 सितंबर, 01 अक्टूबर और 02 अक्टूबर बतायी गयी. साथी कलाकारों पर सलमान को शिकार के लिए उकसाने का आरोप लगा...............


                                          LIVE काला हिरण शिकार मामला: सलमान खान को 5 साल की सजा, 10 हजार का जुर्माना भी लगा             

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top